घरघोड़ा नगर पंचायत के अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस ने हासिल की जीत

रायगढ़. घरघोड़ा नगर पंचायत में कांग्रेस ने सीअविश्वास प्रस्ताव 11 के मुकाबले 15 वोटों से जीत लिया है.कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षक बनाए गए राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय युवा कांग्रेस, सुबोध हरितवाल ने कहा कि भाजपा के पक्ष में सिर्फ 3 वोट मिले जबकि एक ने क्रॉस वोटिंग की. इस अविश्वास प्रस्ताव में विपक्षी भाजपा की कई कमजोरियां उजागर हुई. एक भाजपा पार्षद नदारद रही और एक भाजपा पार्षद ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया.

घरघोड़ा नगर पंचायत में विपक्षी भाजपा द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस ने जीत लिया है तथा भाजपा को पटखनी दे दी है. 

Exit mobile version