आईपीओ में इन्वेस्ट करने का झांसा देकर कांग्रेस की महिला नेता से लाखों की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

भिलाई : कांग्रेस की महिला नेता से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने ठगी का एहसास होने पर सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.मामला नेहरू नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की महिला नेता गुरमीत कौर धनई को नेहरु नगर निवासी श्रेयस जैन ने खुद को फाइनेंसर एडवाइजर बताकर तीन माह में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया.इसके बाद शातिर ने महिला से पैसे लेकर उसे आईपीओ में इन्वेस्ट करने की बात कही.श्रेयस की बातों में आकर गुरमीत कौर धनई ने श्रेयस को पैसे दे दिए.लेकिन श्रेयस ने महिला के साथ ठगी कर ली. पुलिस के अनुसार आईपीओ में निवेश करने के नाम पर महिला के साथ 56 लाख की ठगी की गई है.तीन महीने बाद जब महिला ने अपने पैसे मांगे तो नेहरू नगर निवासी आरोपी ने घुमाना शुरु किया. पैसे जब नहीं मिले तो महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

Exit mobile version