ED की कार्रवाई पर सियासत, धनेंद्र साहू का बयान , कहा- ईडी की कार्यवाही पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण

रायपुर। पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे के घर ईडी ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया..इसके साथ ही सुकमा के 4 ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी…इस कार्रवाई पर प्रदेश में सियासत शुरू हो चुकी है. विपक्षी नेता भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं…इधर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “बहुत बार ईडी ने छापा मारा है, लेकिन किसी भी कार्यवाही का ब्यौरा अब तक सामने नहीं आया है।”

धनेंद्र साहू ने यह भी आरोप लगाया कि ईडी कांग्रेस नेताओं को डराकर और धमकाकर जबरदस्ती बुलवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि “ईडी की कार्यवाही पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है और कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि “चुनावों के पास आने पर इस तरह की कार्यवाहियां तेज कर दी जाती हैं।” नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को देखते हुए यह कार्यवाही की जा रही है, जैसा कि विधानसभा चुनावों से पहले भी देखा गया था। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और झारखंड में हेमंत सोरेन के खिलाफ भी विधानसभा चुनावों से पहले ईडी की कार्यवाही हुई थी।”

Exit mobile version