रायपुर। कांग्रेस पार्टी महंगाई मुक्त भारत अभियान चलाएगी।
31 मार्च को देश सहित छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. अभियान को लेकर संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेशभर के कार्यकर्ता घंटी, थाली ,ड्रम बजा कर केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे। देश के लोग महंगाई से परेशान हैं केंद्र सरकार उनको राहत पहुंचाया जाएगा। 2 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत का दूसरा चरण चलाया जाएगा। सभी ब्लॉकों और जिलों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तीसरे चरण में रायपुर में 7 अप्रैल को विशाल धरना दिया जाएगा।