कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार दुर्घटनाग्रस्त, विधायक को आई चोंटे..पीएसओं की हालत गंभीर, सीएचसी म्योरपुर में इलाज जारी

भाटापारा। कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। बताया जा रहा है कि विधायक अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे थे. घटना मुर्धवा-बीजापुर मार्ग स्थित नधिरा मोड़ के पास की है. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उनके परिवार के सदस्य भी घायल हुए हैं. कार में कुल 7 लोग सवार थे.

जानकारी के मुताबिक साव अपने परिवार के साथ रविवार को बलरामपुर से प्रयागराज के लिए निकले थे. इस दौरान सोनभद्र में सुबह करीब 7 बजे ओवरटेक कर रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जानकारी है कि विधायक के हाथ पर में चोट आई है. हालांकि उनके पीएसओं को गंभीर चोटें आई है. साथ ही पत्नी और ससुराल वाले भी घायल हुए हैं. इन सभी को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया है.

Exit mobile version