कांग्रेस नेताओं को मालूम है….घटना कैसे हुई और क्यों हुई…रामविचार नेताम का बयान

रायपुर। कांग्रेस की जांच समिति बलौदाबाजार जाएगी….इससे पहले इस मामले में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का बयान सामने आया है.. मामले में मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार घटना की जांच उच्च स्तरीय जांच करा रही है… घटना में कांग्रेस नेताओं की कहीं न कहीं शह रही है….कांग्रेस नेताओं को मालूम है….घटना कैसे हुई और क्यों हुई…. जांच के बाद सभी चेहरे बेनकाब हो जाएंगे. जांच के दौरान स्थिति बिगड़ने की आशंका को लेकर नेताम ने कहा कि इस प्रकार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. कोई भी कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी.

सीएम साय आज कृषि विभाग की समीक्षा करेंगे इस मामले में कृषिमंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता कृषक कल्याण है. किसानों को कैसे खाद बीज उपलब्ध हो इस पर चर्चा होगी, किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद बीज उपलब्ध कराया जाएगा.किसानों को वर्मी कंपोस्ट की जगह गुणवत्तायुक्त खाद मिलेगी. पिछली सरकार ने वर्मी कंपोस्ट के नाम पर किसानों को ठगा,किसानों को दबावपूर्वक घटिया खाद पहुंचाया गया.गुणवत्ताहीन खाद की आपूर्ति किसानों को की गई. हमारी सरकार किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद पहुंचाने का काम करेगी.

बलौदाबाजार हिंसा मामले में मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हमारी सरकार घटना की जांच उच्च स्तरीय जांच करा रही है घटना में कांग्रेस नेताओं की कहीं न कहीं शह रही है.कांग्रेस नेताओं को मालूम है घटना कैसे हुई और क्यों हुई. जांच के बाद सभी चेहरे बेनकाब हो जाएंगे.

Exit mobile version