Congress नेता रणदीप सुरजेवाला कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले स्पीड तेजी से बढ़ रहे है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 5,481 केस मिले हैं. 3 लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कोरोना संक्रमित मिले हैं.

हल्के लक्षण दिखने के बाद कांग्रेस नेता ने मंगलवार को अपना कोविड टेस्ट कराया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उन्हें सोमवार को हल्का बुखार और सर्दी जैसे लक्षण थे।  जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था.

पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता ने पिछले 24 घंटों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से उचित सावधानी बरतने और अपना परीक्षण कराने की आग्रह किया है.

24 घंटे में 3 मरीजों की मौत

दिल्ली में 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत भी हुई है. यहां अब तक कोरोना से कुल 25,113 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना डेथ रेट 1.72 फीसदी बनी हुई है. वहीं, होम आइसोलेशन में 8593 मरीज हैं और सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 14,889  के साथ इसकी दर 1.01 फीसदी दर्ज की गई है.

Exit mobile version