कांग्रेस नेता आशिफ मेमन गिरफ्तार, MP के कान्हा से पकड़ाया

रायपुर। करोड़ों रुपए के जमीन हड़पने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता आशिफ मेमन को गिरफ्तार कर लिया है। आशिफ मेमन की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के कान्हा किसली से हुई हैं। बता दे कि FIR दर्ज होने के बाद से आसिफ मेमन फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी किया गया था..वही नूर बेगम ने कांग्रेस नेता से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से लिखित शिकायत भी कर चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक इस आरोपी को MP से गिरफ्तार कर इन्हें रायपुर लाया गया हैं. ये पूरा मामला रायपुर के सिविल लाई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं. इस मामले की शिकायत तीन साल पहले जमींन की धोखाधड़ी  करने के सन्दर्भ में की गई थी. जिसके बाद कांग्रेस नेता और भू माफिया आसिफ मेमन तीन साल से फरार था.

Exit mobile version