कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की, अब इन्हें जिम्मेदारी

रायपुर। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। कोरबा शहर में नाथूलाल यादव और बेमेतरा में आशीष छाबड़ा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षरित सूची के अनुसार, बालोद से चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग ग्रामीण की जिम्मेदारी राकेश ठाकुर को सौंपी गई है। इसी तरह सरगुजा में बालकृष्ण पाठक और बलरामपुर में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी कृष्ण प्रताप सिंह को दी गई है।

यहां देखें पूरी सूची:

  1. बालोद – चंद्रेश हिरवानी
  2. दुर्ग (ग्रामीण) – राकेश ठाकुर
  3. नारायणपुर – बिसेल नाग
  4. कोंडागांव – बुधराम नेताम
  5. कोरबा (शहर) – नाथूलाल यादव
  6. कोरबा (ग्रामीण) – मनोज चौहान
  7. बलौदा बाजार – एमएस। सुमित्रा घृतलहरे
  8. सारंगढ़ बिलाईगढ़ – ताराचंद देवांगन
  9. सरगुजा – बालकृष्ण पाठक
  10. बलरामपुर – कृष्ण प्रताप सिंह
  11. बेमेतरा – आशीष छाबड़ा
Exit mobile version