छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एस्मा सरकार,कुछ दिन की सरकार है इनकी उल्टी गिनती शुरू : पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर

रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कर्मचारियों पर एस्मा लगाए जाने पर सरकार पर हमला बोला है। 

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एस्मा सरकार है। सरकार 145 कर्मचारी संगठन के नेताओं के ऊपर एस्मा लगा कर डालना चाहती है । कांग्रेस सरकार को बताना चाहिए कि अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों के लिए क्या-क्या कहा था ।

मैं कर्मचारियों से कहना चाहूंगा कि एस्मा सरकार अर्थात आतंकी सरकार के दबाव में ना आए एक कुछ दिन की सरकार है इनकी  उल्टी गिनती शुरू।

भारतीय जनता पार्टी समर्थन दीजिए और आतंकी सरकार को हटाइए ।

Exit mobile version