कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अब इस नेता ने दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस को मध्य प्रदेश में संभलने का मौका ही नहीं मिल रहा है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रदेश में दौरे से ठीक एक दिन पहले पार्टी को फिर करारा झटका लगा है। इंदौर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नाम वापस लेने से अब वहां पार्टी चुनाव मैदान से बाहर हो गई है। यह स्थिति प्रदेश में पहली बार बनी है।

इसके पहले खजुराहो में आइएनडीआइए में शामिल सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त हो गया था। राहुल गांधी भिंड में सभा को संबोधित करने पहुंचे। इसी दिन कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए।

Exit mobile version