कांग्रेस ने कुटरू क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ मिलकर किया प्रदर्शन, जानिए क्या है वजह

दंतेश्वर कुमार@दंतेवाड़ा। सोमवार को ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने तहसील मुख्यालय कुटरू क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न समस्याओं को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बीजापुर को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में मुख्य रूप से 7 मांगे शामिल थी.

जिसमें मांग की गई है कि तेंदुपत्ता क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीणों का मुख्य आय का स्त्रोत है. वर्तमान में तेंदूपत्ता तोड़ाई का काम पूरा हो चुका है, पर वर्तमान में तेंदूपत्ता का भुगतान नगद ना होकर बैंक खाते के माध्यम से होने जा रहा है। क्षेत्र में बैंक नहीं है, और बैंक की दूरी भी बहुत अधिक होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी होगी. ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए तेंदूपत्ता का नगद भुगतान किया जाए.

कुटरू निवासी सोमा चिडियम जो कि वर्षों से ग्राम कुटरू में निवासरत् है उसके जमीन को अतिक्रमण बताकर षड़यंत्र पूर्वक तहसीलदार / पटवारी के द्वारा तोड़ा गया है, जो कि अनुचित है. सोमा चिडियम को उसकी जमीन वापस की जाये. गांव-गांव से निर्दोष ग्रामीणों को पकड़कर पुलिस के द्वारा बेवजह मारपीट कर, उन्हे जेल भेजा जा रहा है. जिसे तत्काल बंद किया जाए. निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों को फर्जी मुठभेड में मारना बंद किया जाए.

Exit mobile version