रायपुर। (Congress) मुख्यमंत्री रहते हुये रमन सिंह ने तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छोटा आदमी कहा था। (Congress) छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने इसका जवाब कांग्रेस को 70 सीटें देकर दिया है।
अब भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश बघेल सरकार पर BJP कार्यकर्ताओं के थूकने से सरकार के बह जाने की बात कही है।
Kanker: तेंदुए का आतंक, घर से घसीटते हुए महिला को ले जाकर मार डाला, मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीमhttps://khabar36.com/kanker-panic-of-the-leopard-2/
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Congress) को विधानसभा चुनाव 2018 में तीन चौथाई से अधिक बहुमत मिला।
छत्तीसगढ़ के जनादेश के साथ छत्तीसगढ़ की अस्मिता पहचान और स्वाभिमान का प्रतीक कांग्रेस सरकार पर थूकने और इसके बह जाने की बात का जवाब भी छत्तीसगढ़ के मतदाता देंगे और इस जवाब की गूंज BJP को लम्बे समय तक सुनाई देगी।