राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक खत्म, चुनाव प्रभारी शिव डहरिया ने कहा – सरकार से लोग नाराज हैं, कांग्रेस के लोग चुनाव जीतेंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के प्रत्याशियों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद चुनाव प्रभारी शिव डहरिया ने कहा कि, सरकार से लोग नाराज हैं, कांग्रेस के लोग चुनाव जीतेंगे। कांग्रेस के पक्ष में मतदान की रणनीति हमने बनाई है। हमारे कार्यकर्ता कल सुबह से हर बूथ में मौजूद रहेंगे।

 चुनाव प्रभारी शिव डहरिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मतदान से पहले प्रत्याशियों को डराया- धमकाया जा रहा है। BJP सरकार हमारे लोगों को धमका रही है। हमारे 30 प्रत्याशियों को डरा-धमकाकर नामांकन वापस करा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आरंग में निर्विरोध जीते प्रत्याशी को जेल भेजने की बात कही है।

Exit mobile version