नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, किए 16 बड़े वादे

गुड्डू यादव@मुंगेली। नगरी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र किए 16 बड़े वादे
मुंगेली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रोहित शुक्ला ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है…इस वचन पत्र में उन्होंने शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण वादे किए हैं। वचन पत्र में कुल 16 प्रमुख बिंदु शामिल हैं, जिनमें मुंगेरी की जीवनदायनी अगर नदी की सफाई शहर के सौंदर्यीकरण, महिलाओं की सुरक्षा, धार्मिक स्थलों की सफाई, गरीबों के लिए मुफ्त श्मशान सुविधा, पशुओं के लिए गौशाला, टोल फ्री नंबर से नागरिक समस्याओं का समाधान, जल आपूर्ति, खेल सुविधाओं का विकास, ऑटो-ई-रिक्शा स्टैंड, मुंगेली के चौकों का सौंदर्यीकरण शामिल हैं

रोहित शुक्ला ने कहा कि अगर जनता उन्हें अवसर देती है, तो वे शहर के विकास को प्राथमिकता देंगे और सभी वादों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। कांग्रेस के युवा उम्मीदवार के इस वचन पत्र को लेकर शहर में चर्चा तेज हो गई है…
वचन पत्र तो साथ ही सभी कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे

Exit mobile version