निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है, जब पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पीआर खुंटे ने कांग्रेस छोड़ दी। पीआर खुंटे, जो पहले विधायक रहे हैं और सारंगढ़ लोकसभा से एक बार सांसद भी रह चुके हैं, लंबे समय से कांग्रेस से नाराज थे। वे महसूस कर रहे थे कि पार्टी में उन्हें तवज्जो नहीं मिल रही थी और उनकी उपेक्षा की जा रही थी।

पीआर खुंटे ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है और राज्य के गठन का जो उद्देश्य था, वह अब तक पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अब वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

अपने भविष्य के राजनीतिक कदम पर पीआर खुंटे ने कहा कि वे जल्द ही किसी नई पार्टी का गठन करने या फिर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) या अन्य किसी दल में शामिल होने का निर्णय लेंगे। उनकी इस घोषणा से छत्तीसगढ़ की राजनीतिक स्थिति में हलचल मच गई है, खासकर नगरीय निकाय चुनावों को लेकर।

Exit mobile version