नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटों की गिनती होगी और चुनाव नतीजे सामने आएंगे। इससे पहले कांग्रेस अलर्ट हो गई है। पार्टी ने दोनों राज्यों के लिए तीन-तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। महाराष्ट्र के लिए पार्टी ने अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और जी परमेश्वर को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। वहीं झारखण्ड के लिए तारिक अनवर, मल्लू भाटी और कृष्णा अलावुरु को ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
दोनों राज्यों में तीन-तीन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना के बाद पैदा होने वाली किसी भी परिस्थिति को ध्यान में रखते इन छह नेताओं को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इm संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर को महाराष्ट्र के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू को झारखंड के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का ऑब्जर्वर बनाया गया है।