एनएच-130डी सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करें: सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दो दिवसीय नारायणपुर प्रवास के दौरान नारायणपुर–कोंडागांव के बीच निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार के तहत बस्तर अंचल के विकास को गति दी जा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग 130-डी का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

यह मार्ग कोंडागांव से नारायणपुर और कुतुल होते हुए महाराष्ट्र सीमा तक जाएगा, जिससे बस्तर क्षेत्र सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जुड़ेगा। इससे व्यापार, पर्यटन और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

एनएच-130डी की कुल लंबाई लगभग 195 किलोमीटर है, जिसमें से करीब 122 किलोमीटर हिस्सा छत्तीसगढ़ में आता है। कोंडागांव से नारायणपुर तक लगभग 50 किलोमीटर और नारायणपुर से कुतुल तक 50 किलोमीटर मार्ग निर्माणाधीन है। इस सड़क के पूर्ण होने से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन सुगम और सुरक्षित होगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से अबूझमाड़ क्षेत्र में फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद यह परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। यह मार्ग बस्तर के सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा। निरीक्षण के दौरान मंत्री, सांसद और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version