संजू गुप्ता@कवर्धा. दो निजी स्कूल बसों की आपस मे टक्कर हो गई. टक्कर के बाद स्कूल बस खाई में गिर गई. बस में 7 बच्चे मौजूद थे. गनीमत रही की बच्चे बाल-बाल बाल बच गए. कुछ बच्चो को मामूली चोटें आई है,बस चालक की लापरवाही से यह हादसा है. ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चे निकल गए. बसें सनराइज़ स्कूल और एम्बिसन स्कूल पंडरिया का है. यह मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के नेउर का है.
दो निजी स्कूल बसों की आपस में टक्कर, खाई में गिरी बस, बाल-बाल बचे बच्चे
