राजधानी में BBD कॉलेज की 23 वर्षीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक छात्रा अपने एक दोस्त के मकान में गई थी. जहां देर रात शराब पार्टी हुई.छात्रा को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतलें मिली हैं. पुलिस छात्रा के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पार्टी के दौरान देर रात तक घर में कई युवा मौजूद थे. छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.