आदिवासी दुष्कर्म पीड़िता के इंसाफ को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। जिले में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में इंसाफ नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर अपना विरोध जताया है.

यह मामला खड़गवां थाना क्षेत्र का है. तेजाब की वजह से युवती का पूरा शरीर झुलस गया है. ग्रामीणों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. करीब 20 दिन तक इलाज से कोई फायदा नहीं मिला तो युवती को रायपुर ले जाया गया. करीब 5 महीने से युवती का इलाज चल रहा है. आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और एसिड अटैक की घटना को लेकर ग्रामीणों ने नजदीकी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. ग्रामीणों का आरोप है कि अबतक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़िता के विशेष इलाज तक की व्यवस्था न होने से ग्रामीण नाराज हैं. ग्रामीणों का गुस्सा अब शासन प्रशासन पर फूटा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

Exit mobile version