
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक पोते ने अपनी दादी की बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक ने पहले महिला के सिर पर चप्पल से मारा, फिर क्रिकेट बैट से पीट दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पोता समेत घर के बाकी सदस्य ताला लगाकर गायब हो गए। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अमरपुरी इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, गंगाबाई देवांगन अपने बेटे बहू के साथ रहती है। घरेलू मामले को लेकर गंगाबाई का अपनी बहू के साथ विवाद हो गया। इस बात की खबर गंगाबाई के पोते विशाल देवांगन को लगी। विशाल ने गुस्से में आकर अपनी दादी की बेरहमी से पिटाई कर दी।
पीड़ित गंगाबाई ने बताया कि, उसके पोते ने चप्पल से सिर पर भी मारा है। वो घर के बाहर आकर चौरे पर बैठ गई। तब उसके पोते ने घर के अंदर रखे क्रिकेट बैट से हाथ, कमर पर जोरदार वार कर दिया। इस घटना का पड़ोस के ही किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। जिसमें पोते की क्रूरता साफ देखी जा सकती है। सूचना पर पुरानी बस्ती पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से बातचीत की। लेकिन घायल गंगाबाई ने अपने परिवार को बचाने के लिए पुलिस में शिकायत करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस वापस लौट आई।