दिल्ली। उत्तर और मध्य भारत में सर्दी लगातार तेज हो रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश में रविवार को शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
शनिवार को प्रदेश के 24 शहरों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया। शहडोल के कल्याणपुर में सबसे कम 4°C तापमान रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी।
राजस्थान में राहत की संभावना जताई गई है। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे प्रदेश में अब मौसम साफ रहने की उम्मीद है। जोधपुर, जैसलमेर सहित पश्चिमी जिलों में शनिवार को बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। शेखावाटी, बीकानेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। रविवार को बद्रीनाथ-केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। केदारनाथ में शनिवार को तापमान माइनस 16°C और बद्रीनाथ में माइनस 11°C पहुंच गया।
हिमाचल प्रदेश में ठंड नए रिकॉर्ड बना रही है। लाहौल-स्पीति में तापमान माइनस में पहुंच गया है और झरने जमने लगे हैं। ठंड बढ़ने के बावजूद पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। कोकसर में झरने पूरी तरह जम गए हैं, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
इसी बीच हिमालयी जंगलों में आग की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। उत्तराखंड के बागेश्वर, चमोली और रानीखेत इलाके में जंगल जल रहे हैं, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ने का खतरा है। पिछले दो महीनों से बारिश और बर्फबारी न होने के कारण पहाड़ सूखे पड़े हैं और तापमान दिन में 26°C तक पहुंच रहा है, जो आग फैलने का मुख्य कारण माना जा रहा है।
