ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड, तापमान भी लुढ़का


बीपत सारथी@पेंड्रा.अमरकंटक सहित आसपास इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने लोग अलाव और गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं। पूरा इलाका कोहरे और शीतलहर की चपेट में आ गया है।
पेंड्रा से लेकर अमरकंटक जाने वाले चारों रास्तों में 80 किलोमीटर के दायरे में घना कोहरा छाया हुआ है।
पेंड्रा से बिलासपुर और कोरबा शहडोल जाने वाले रास्ते में भी घना कोहरा छाया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी हुई बेहद कम हो गई है, जिसका असर वाहनों की रफ्तार पर भी पड़ा है। अमरकंटक में पारा 7 डिग्री पहुंचा ।
20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है।

Exit mobile version