आचार संहिता का उल्लंघन, निगम ने की कार्रवाई, कांग्रेस प्रदेश महासचिव के खिलाफ एफआईआर

हृदेश केसरी@बिलासपुर- आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बिलासपुर में कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेंद्र गंगोत्री के खिलाफ एफआईआर की गई है..! सड़क के डिवाइडर में लगे पोल में उक्त नेता ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत अन्य नेताओं की तस्वीरों के साथ कटआउट पोस्टर लगवाया गया था। जिसे निगम द्वारा हटाया गया। दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर नगर निगम द्वारा तोरवा थाने में कांग्रेस प्रदेश महसचिव महेंद्र गंगोत्री के विरूद्ध आवेदन पर छ.ग.संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version