अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक और गुजरात के आतंकवाद विरोधी दस्ते ने एक संयुक्त अभियान चलाकर अरब सागर में भारतीय समुद्री सीमा में पाकिस्तान की एक नौका को हिरासत में लिया है। इस नौका पर चालक दल के नौ सदस्य सवार है। नौका पर 280 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की गई है।
दरअसल गुजरात तट से पहले भी तस्करी के मामले में पाकिस्तान की कई नाव को कोस्ट गार्ड और ATS ने अपने कब्जे में लिया है. कोस्ट गार्ड और ATS की छापेमारी में करीब 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की तस्करी किए गए मादक पदार्थ पिछले तीन चार सालों में जब्त किए जा चुके हैं.