कोल घोटाला मामला:  EOW ने सौम्या चौरसिया और रानू साहू के भाईयों को हिरासत में लिया

रायपुर। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के बाद EOW ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं।  टीम ने निलंबित IAS  रानू साहू और सौम्या चौरसिया के भाई को हिरासत में लिया हैं।  टीम अनुराग चौरसिया और पीयूष साहू से पूछताछ कर रही है।  रानू साहू ने अपने भाई के नाम पर निजी जमीन खरीदी हैं। पूछताछ के बाद जब टीम पीयूष को पकड़ने के लिए पहुंची तो उन्हें देखकर भाग निकला। जिसे टीम ने दौड़ा कर पकड़ा। फिर अपने साथ लेकर आई।

जानकारी के मुताबिक निलंबित आइएएस रानू साहू के भाई पीयूष साहू को ईओडब्ल्यू ने रेकी के बाद पांडुका स्थित घर से लिया हिरासत में लिया है। पिछले 4 दिनो ईओडब्ल्यू की टीम पियूष साहू के घर नजर रख रही थी। आज जैसे ही पीयूष अपने घर पहुंचा ईओडब्ल्यू की टीम ने घर को घेर लिया।


शाम करीब 5.30 बजे ईओडब्ल्यू की टीम ने को देख पीयूष घर के पीछे की दीवार फांदकर खेत की ओर भाग गया। आधा घंटे तक खेत और तालाब में हुई भागम भाग के बाद पीयूष को टीम ने दबोच लिया और अपने साथ रायपुर लेकर रवाना हो गई। पांडुका स्थित बस स्टैंड में ही पीयूष साहू की सोने-चांदी और हार्डवेयर की दुकान है।

Exit mobile version