राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर सीएम का बयान, बोले -आखिर केंद्र सरकार को एक आदमी से इतना डर क्यों ?

रायपुर। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोई शंका नहीं थी वर्तमान सरकार या फिर लोकसभा सचिवालय में जिस तेजी से सदस्यता और बंगला खाली करने में तेजी दिखाई थी। इस गति से जैसे जैसे घड़ी सुई आगे बढ़ती जा रही थी। लोगों की धड़कन तेज हो रही थी। 

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हुई है, ये प्रजातंत्र और सत्य की जीत हुई है। राहुल गांधी  को ढेर सारी बधाई जो मंच जो देश का सबसे बड़ा मंच है। वहां से सवाल कर सकेंगे। अपनी बात कह सकेंगे, जो देश की जनता सुनना चाहती है। आगे उन्होंने कहा सरकार ने पूरी ताक़त झोंक दी। राहुल गांधी ने एक सवाल क्या पूछ लिया उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए गुजरात के जितने मामले हैं वहां से लेकर बंगला खाली करने सदस्यता समाप्त करने आखिर केंद्र सरकार को एक आदमी से इतना डर क्यों है।

ट्रेनों की अनियमित परिचालन को लेकर के प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाना पर सीएम ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा रहे हैं। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द हो रही हैं। समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं। दूसरी तरफ रेल दुर्घटना हो जाती है तो रेल मंत्री जाते हैं। उद्घाटन प्रधानमंत्री करते हैं छत्तीसगढ़ की विरल बसाहट को देखते हुए जितनी भी सुविधाएं हो समय पर संचालित तो हो ।

Exit mobile version