बलरामपुर प्रवास पर सीएम का बड़ा बयान, 29 नक्सलियों के मारे जाने को सीएम ने बताया अब तक का सबसे बड़ी रिकॉर्ड

बलरामपुर। मुख्यमंत्री विषुणुदेव साय आज बलरामपुर जिले के प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने आज सुबह मुठभेड़ में मारे गए नक्सली को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आयी है, तब से हम नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। 29 नक्सलियों के मारे जाने को सीएम ने अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बताया है। उन्होंने आगे बताया कि मारे गए नक्सलियों में दस और बीस लाख रुपए के इनामी नक्सली भी शामिल है। वहीं जो नक्सली विकास के मुख्यधारा से जुड़ना चाहते है, उनका स्वागत है। इसके तहत सैकड़ों की संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

Exit mobile version