रायपुर। मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन को पत्र लिखा है। इस पत्र में सीएम बघेल ने सभी जिले में यौन अपराध से संबंधित प्रकरण की जल्दी सुनवाई के लिए आवश्यक संख्या में फास्ट ट्रैक कोर्ट अधिसूचित करने का अनुरोध कर रहे हैं। सीएम ने इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से सभी आवश्यक सहयोग देने की सहमति दी है।
सीएम (CM) बघेल ने पत्र में लिखा है कि देश में महिला और बच्चियों के साथ हो रहे यौन अपराध गंभीर चिंता का विषय है।
उक्त विषय म पर्याप्त कानून बने है। बावजूद उक्त प्रकार के अपराध में कमी होता नहीं दिख रहा है। और समय में न्याय नहीं मिलना चिंता का विषय है।
सीएम (CM) बघेल ने पत्र म लिखा है कि ये उचित होगा कि प्रदेश के सभी जिले में यौन अपराध से संबंधित प्रकरण में सुनवाई के लिए आवश्यक संख्या म फास्ट ट्रैक कोर्ट अधिसूचित किया जाए। ऐसे प्रकरण के सुनवाई समय सीमा और दिन-प्रतिदिन हो। राज्य सरकार इसके सभी आवश्यक सहयोग के लिए सहमत है। सीएम बघेल ने न्यायमूर्ति मेनन को इस विषय में आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।