रायपुर। (CM) सीएम भूपेश बघेल शनिवार को बिहार प्रवास पर रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रवास के दौरान सीएम बघेल 2 चुनावी सभा और रोड शो में शामिल होंगे। भूपेश बघेल बेलदौर और मुक्तापुर में सभा को संबोधित करेंगे और खलगांव में चुनावी रोड शो में शामिल होंगे।
आज भी(CM) भूपेश बघेल मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। हालांकि आज भूपेश बघेल की 4 सभाएं तय थी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के चलते सभाएं रद्द कर दी गई।
गौरतलब है कि (CM) देश में चुनावी मौसम शुरू हो चुका है। 56 विधानसभा सीटों के साथ एक लोकसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव है। इधर बिहार में विधानसभा चुनाव है। जिसको लेकर नेताओं की चुनावी सभाएं जारी है।