रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) कहर बरपा रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 7302 नए केस सामने आए हैं। अगर देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो मुंबई, पुणे के बाद रायपुर संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। (Corona) अब संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल आज मंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे।
(Corona) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 6 बजे कैबिनेट मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कोरोना की समीक्षा करेंगे। संभावना जताई जा रही है सीएम बघेल कोरोना के रोकथाम को लेकर अहम फैसला ले सकते हैं। वहीं दूसरे दिन सीएम कलेक्टरों से भी चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड 7302 नए केस सामने आए। 38 मरीजों की मौत हो गई। राजधानी में सबसे अधिक 1700 से अधिक केस सामने आए थे।