रायपुर। दिल्ली के जंतर मंतर में चल रहे पहलवानों के आंदोलन को लेकर सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ यही दिक्कत है, भारतीय जनता पार्टी के लोग इस मामले में कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं ? सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही. जिन पहलवानों को प्रैक्टिस करना चाहिए वे पहलवान धरने पर बैठे हैं. देश के लिए ये दुर्भाग्यजनक है.
पहलवानों के आंदोलन को लेकर सीएम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात
