बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ का सीएम साय ने किया शुभारंभ

माताओं और बच्चों को मिलेंगी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर अस्पताल का शुभारंभ किया और अस्पताल परिसर का दौरा कर वहां की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक राजेश मूणत व सुनील सोनी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी राज्य की तरक्की के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा दो सबसे ज़रूरी स्तंभ हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री साय ने यह भी बताया कि सरकार नवा रायपुर में मेडिसिटी विकसित कर रही है, जिससे छत्तीसगढ़ जल्द ही देश के मेडिकल टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बन सकता है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक बदलाव हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बॉर्नियो हॉस्पिटल के प्रबंधन और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह अस्पताल माताओं और नवजात शिशुओं को उच्च स्तरीय इलाज और सेवा देगा। इस अस्पताल के शुरू होने से राजधानी रायपुर समेत आसपास के लोगों को बेहतर मातृ और शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का और विस्तार होगा।

Exit mobile version