पीएम मोदी के सामने सीएम साय का आत्मनिर्भर बस्तर विजन: 2047 तक 75 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य का विकास रोडमैप प्रस्तुत किया। उन्होंने ‘आत्मनिर्भर बस्तर विजन’ और ‘छत्तीसगढ़ अंजोर डॉक्यूमेंट 2047’ के माध्यम से एक समावेशी और दूरदर्शी रणनीति साझा की, जिसका उद्देश्य राज्य को आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है।

मुख्यमंत्री साय ने 2047 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को 75 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने ‘3T मॉडल’ (Technology, Transparency, Transformation) को मुख्य आधार बताया। उन्होंने कहा कि शासन अब डिजिटल, पारदर्शी और जवाबदेह हो रहा है, जिससे लोगों को समय पर सेवाएं मिल रही हैं और सरकारी योजनाओं की दक्षता बढ़ी है।

बस्तर से बदलाव की शुरुआत

कभी नक्सल प्रभावित रहा बस्तर अब विकास, निवेश और रोजगार का केंद्र बन रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर के 32 ब्लॉकों में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले गए हैं जहां युवा कंप्यूटर, तकनीक और स्वास्थ्य सेवाओं का प्रशिक्षण ले रहे हैं। बस्तर में एआई डेटा सेंटर और सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना से यहां ‘मेक इन इंडिया’ की नई शुरुआत हो रही है।

सामाजिक और आर्थिक सुधार

छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना, कृषि, पर्यटन व आईटी जैसे 13 क्षेत्रों में 10 विशिष्ट मिशनों के तहत काम हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के लिए HHH मॉडल (हॉस्पिटैलिटी, हाउसिंग, हैंडीक्राफ्ट) को लागू किया गया है। बस्तर का धुड़मारास गांव संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव’ में शामिल किया गया है।

उद्योग, परिवहन और ऊर्जा में ऐतिहासिक निवेश

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य में स्टील उत्पादन को 45 मिलियन टन तक ले जाने, रेल नेटवर्क को 2200 किमी तक विस्तार देने और सड़क तथा हवाई कनेक्टिविटी में तेज़ी लाने की दिशा में कार्य हो रहा है। लिथियम ब्लॉक की सफल नीलामी से छत्तीसगढ़ ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है।

प्रशासनिक नवाचार और नीतिगत नेतृत्व

राज्य सरकार ने अब तक 350 से अधिक प्रशासनिक सुधार किए हैं। ज़मीन पंजीकरण से लेकर औद्योगिक प्रोत्साहन तक सभी सेवाएं डिजिटल हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब केवल संसाधनों से समृद्ध नहीं, बल्कि नीति और प्रशासन के क्षेत्र में भी अग्रणी बन रहा है। मुख्यमंत्री साय के आत्मनिर्भर बस्तर विजन और 2047 रोडमैप ने छत्तीसगढ़ को भारत के भविष्य के विकास मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया, जो प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के सपने में अहम भूमिका निभाएगा।

Exit mobile version