रायपुर। दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व सांसद ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया। सीएम और बाकी दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी प्रवेश किया। इस मौके पर सीएम भूपेश ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। ऐसे समय में गरीबी और आदिवासियों के लिए काम करने वाले नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। सीएम भूपेश बघेल ने नंद कुमार साय का राजनीतिक सफर बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा है कि साय ने पूरा जीवन आदिवासियों की हक की लड़ाई में बिता दिया। बीजेपी के क्रियाकलापों से व्यस्थित होकर पार्टी का त्याग किया। कांग्रेस की सदस्यता ली है। मैं उनका स्वागत करता हूं।
नंद कुमार साय ने कहा कि मैं शुरुआत से बीजेपी में रहा हूं। बीजेपी ने नेताओ को फॉलो करता हूं। यहां छत्तीसगढ़ में कस्बे शहर में बदल गए। मैं कामों की स्टडी की है। इसके साथ ही नंद कुमार साय ने भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की है। भूपेश बघेल की सरकार ने राम के ननिहाल के भी बहुत काम किया है। बीजेपी का स्वरूप अब बचा नहीं है। दिग्गज नेताओं के साथ काम किया हूं मुझे कोई दायित्व नहीं दिया गया। दायित्व की बात नहीं है लेकिन पार्टी का उद्देश्य नहीं दिखता है। समर्थ और समर्पित दल में रहना चाहिए तो भूपेश बघेल सभी वर्गों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।
बातचीत पहले से चल रही थी, कल नेता ने मन बनाया। आलाकमान की अनुमति मिलने के बाद आज कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। नंद कुमार साय का शामिल होना यह बताता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
नंद कुमार साय बोले मैंने कुछ बातों को रखा है, गरीबों को आगे बढ़ाना है तो शिक्षित करना होगा। अब मैं बीजेपी में नहीं हूं। जो लोग बीजेपी में हैं वो पार्टी को मजबूत कर लें। तमाम पिछली जनजातियों को आगे बढ़ाने का काम करना है। सवाल य़ह है कि समान्य मेंबर हूं।