CM ने कहा- प्रधानमंत्री फ़िल्म से केंद्रीय जीएसटी हटाने की करें घोषणा, बीजेपी ने साधा निशाना- आपको कौन सी लॉबिंग रोक रही है?

रायपुर। भाजपा के विधायकगणों ने मांग की है कि ‘कश्मीर फ़ाइल्स’ को टैक्स फ़्री कर दिया जाए। मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे इस फ़िल्म से केंद्रीय जीएसटी हटाने की घोषणा करें। पूरे देश में फ़िल्म टैक्स फ़्री हो जाएगी।

इस पर बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि आपको कौन सी लॉबिंग रोक रही है?  जब छत्तीसगढ़ में आपने ‘छपाक’ फ़िल्म को टैक्स फ़्री किया था तो कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के दर्द को बयां करती #TheKashmirFiles फ़िल्म को टैक्स फ़्री करने के नाम पर राजनीति क्यों कर रहे हैं?

Exit mobile version