रायपुर. प्रदेश में सूखे के हालात को लेकर सीएम ने कहा, जिन तहसीलों में सुखा हो उसकी रिपोर्ट मंगाई गई है। अभी वैसे बरसात की संभावना तो बनी हुई है, लेकिन फिर भी नजरी सर्वे करवाना उचित है, सरगुजा संभाग के कुछ जिलों व तहसील के अलावा एक – दो तहसील है, जहां काम बारिश हुई है, उसकी रिपोर्ट मंगाई गई हैं…।
बीजेपी अध्यक्ष द्वारा सूखे के आंकलन में देरी होने की बात को लेकर सीएम ने कहा, अगस्त महीने के पहली तारीख को रिपोर्ट ले रहें है, इसमें देरी कहां हुई है। अभी 15 अगस्त के पहले भी यदि पानी गिर जाए तो धान की अच्छी फसल हो जाती हैं… इसके पहले विष्णुदेव साय ने एक बार भी बात नहीं किया, जबकि जशपुर में पानी कम गिरा है..।
तिरंगा अभियान को लेकर सीएम ने कहा, अभी भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है। हमने भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की हैं।
9 अगस्त से भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत हुई थी। उस दिन से कांग्रेस पार्टी प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर की पदयात्रा करेगी।