आज से विदेश दौरे पर रहेंगे सीएम साय, नई उद्योग नीति के साथ निवेशकों को देंगे आमंत्रण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने पहले विदेश दौरे पर रवाना होंगे। यह दौरा जापान और दक्षिण कोरिया का है। सीएम साय ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति लेकर जा रहे हैं और विदेशी उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।

वर्ल्ड एक्सपो में होंगे शामिल

सीएम साय जापान के ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो में भाग लेंगे। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर खास फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

पत्नी और अधिकारियों के साथ दौरा

मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या देवी साय और प्रशासनिक अधिकारियों का दल भी उनके साथ जाएगा। रवाना होने से पहले वे दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। मंत्री रामविचार नेताम और अमर अग्रवाल उनके साथ दिल्ली रवाना हुए, जबकि मंत्री गजेंद्र यादव और गुरु खुशवंत साहेब ने उन्हें सीऑफ किया।

निवेशकों से करेंगे मुलाकात

साय टोक्यो और ओसाका में निवेशकों से मुलाकात करेंगे। वे उन्हें प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करेंगे। खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश की संभावनाएं प्रस्तुत करेंगे।

उद्योग जगत की निगाहें दौरे पर

बतौर मुख्यमंत्री यह उनका पहला विदेश दौरा है। उद्योग जगत और जनता को इस दौरे से बड़ी उम्मीदें हैं। सीएम साय ने कहा कि राज्य में जमीन, बिजली और मानव संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सरकार निवेशकों को हर सुविधा देने के लिए तैयार है। उनका विश्वास है कि इस दौरे से छत्तीसगढ़ में नए निवेश के रास्ते खुलेंगे।

Exit mobile version