डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जयंती पर सीएम साय ने किया नमन

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महान शिक्षाविद् और राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन देशभक्ति, सेवा और अखंड भारत के संकल्प का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अहम योगदान दिया और सामाजिक न्याय को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी का सपना था कि भारत सशक्त और आत्मनिर्भर बने। उनके विचार आज भी हमें राष्ट्रसेवा और विकास की दिशा में प्रेरित करते हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि हम सब मिलकर उनके सपनों को साकार करें।

Exit mobile version