सीएम साय ने कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में प्रख्यात जननायक एवं वरिष्ठ राजनेता कुशाभाऊ ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक प्रबोध मिंज, विधायक पुरन्दर मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित और समाज सेवा को समर्पित रहा। उन्होंने राजनीति को कभी सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं माना, बल्कि इसे जनसेवा और राष्ट्रनिर्माण का सशक्त उपकरण माना। मूल्य आधारित राजनीति, अनुशासन, ईमानदारी और कर्मठता उनके सार्वजनिक जीवन की प्रमुख पहचान रही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी भारतीय लोकतंत्र के सशक्त स्तंभ थे। संगठन निर्माण, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रसार में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने पार्टी और समाज को नैतिकता, पारदर्शिता और जवाबदेही की राह पर चलने की प्रेरणा दी। सरल स्वभाव और आत्मीय व्यवहार के कारण वे हर वर्ग के लोगों के हृदय में स्थान बना सके।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी का छत्तीसगढ़ से विशेष लगाव रहा है। उन्होंने प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती के लिए लगातार कार्य किया और कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से जुड़ने की सीख दी। उनका जीवन इस बात का उदाहरण है कि राजनीति का वास्तविक उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृतियां हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके आदर्शों और विचारों को आत्मसात कर जनकल्याण के कार्यों को और गति देने का संकल्प लेना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी उनके जीवन मूल्यों को स्मरण करते हुए नमन किया।

Exit mobile version