रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रजिस्ट्री की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए पंजीयन विभाग की 10 नई डिजिटल सुविधाओं की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब रजिस्ट्री करना पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा और आम लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम में सीएम साय ने लोगों से बातचीत कर उनकी राय भी सुनी। उन्होंने बताया कि सरकार की कोशिश है कि पंजीयन विभाग पूरी तरह डिजिटल हो जाए, जिससे समय और पैसे की बचत हो सके। अब लोग घर बैठे ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। यह सेवा पारदर्शिता बढ़ाएगी और फर्जीवाड़ा भी कम होगा।
नई सुविधाओं में आधार आधारित प्रमाणीकरण, ऑनलाइन सर्च और डाउनलोड, कैशलेस भुगतान और डिजीलॉकर की सुविधा शामिल हैं। अब रजिस्ट्री की जानकारी व्हाट्सएप नोटिफिकेशन के जरिए भी मिलेगी। साथ ही रजिस्ट्री के बाद नामांतरण की प्रक्रिया अपने आप हो जाएगी, जिससे लोगों को बार-बार दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पंजीयन प्रणाली को पूरी तरह पेपरलेस और सुरक्षित बनाया गया है, जिससे आम नागरिकों को बिना किसी परेशानी के सुविधाएं मिलेंगी। इस पहल से छत्तीसगढ़ डिजिटल इंडिया की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा रहा है।