सीएम साय को गुरु घासीदास जयंती महोत्सव का निमंत्रण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज सतनाम कल्याण समिति, बंधवा के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भेंट की।

प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री साय को परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की 269वीं जयंती के अवसर पर मुंगेली जिले के लालपुर धाम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विशाल मेला 18, 19 और 20 दिसंबर में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण सौंपा।

मुख्यमंत्री साय ने समिति के सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा का सत्य, अहिंसा, समानता और सद्भाव पर आधारित जीवन-दर्शन समाज को सही दिशा देने वाला प्रकाश स्तंभ है।

उन्होंने कहा कि लालपुर धाम में हर वर्ष आयोजित होने वाला यह मेला छत्तीसगढ़ की आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक एकता का महत्वपूर्ण प्रतीक है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटकर गुरु बाबा के उपदेशों और संदेशों को आत्मसात करते हैं, जो सामाजिक समरसता और मानवकल्याण की दिशा में प्रेरणा प्रदान करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, क्योंकि वे समाज में समानता और भाईचारे को मजबूत बनाती हैं। उन्होंने समिति द्वारा दिए गए निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर लोगों के बीच उपस्थित होना उनके लिए सौभाग्य की बात होगी।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को मेले के आयोजन, श्रद्धालुओं की तैयारी और कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी भी दी। तीन दिवसीय यह आयोजन पूरे प्रदेश के सतनामी समाज के लिए विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version