CM साय ने किया मुंगेली प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण, पत्रकारों को दी शुभकामनाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार 19 मई को मुंगेली जिला मुख्यालय में 8.89 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रेस क्लब भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पत्रकारों की भूमिका समाज निर्माण और जनजागरण में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह नया प्रेस क्लब भवन पत्रकारों के लिए एक ऐसा स्थान होगा, जहां वे बेहतर सुविधा के साथ रचनात्मक कार्य कर सकेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह भवन पत्रकारों की कार्यक्षमता को सशक्त बनाने के साथ-साथ आपसी समन्वय और संवाद को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के हितों और सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है। प्रेस क्लब भवन जैसे संसाधनों के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।

इस लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने इस अवसर को पत्रकारिता जगत के लिए ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और भवन के माध्यम से पत्रकारों को मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version