रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज प्रदेश के 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया।
राजधानी रायपुर में अटल एक्सप्रेस-वे के फुंडहर चौक पर अटलजी की प्रतिमा का अनावरण और अटल परिसर का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से राज्य के अन्य 114 नगरीय निकायों से भी जुड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटलजी के जन्म–शताब्दी वर्ष में सभी नगरीय निकायों में अटल परिसरों का निर्माण कर उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी बनाया जा रहा है। उन्होंने सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासी आज अटलजी को कृतज्ञतापूर्वक नमन कर रहे हैं। अटलजी अजातशत्रु, प्रखर वक्ता, संवेदनशील कवि और दूरदर्शी नेता थे, जिनके भाषण सुनने के लिए विरोधी दल भी उत्सुक रहते थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जरिए अटलजी ने गांव-गांव तक बारहमासी सड़कों का जाल बिछाकर छह लाख से अधिक गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा। किसान क्रेडिट कार्ड और आदिम जाति विकास मंत्रालय की स्थापना जैसे फैसलों ने किसानों और आदिवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया।
इस अवसर पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 186 करोड़ 98 लाख रुपये के 23 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया गया। इनमें 17 कार्यों का भूमिपूजन और छह का लोकार्पण शामिल है।
कार्यक्रम में अटल परिसरों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत पांच हितग्राहियों को अनुज्ञा पत्र और पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पांच महिलाओं को 50-50 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटलजी की दूरदृष्टि और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
