रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए 40 करोड़ 89 लाख 26 हजार रुपए की लागत से निर्मित 13 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 4 करोड़ 16 लाख 41 हजार रुपए की लागत से बने 4 कार्यों का लोकार्पण तथा 36 करोड़ 72 लाख 85 हजार रुपए की लागत से प्रस्तावित 9 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया, उनमें प्रमुख रूप से 1.70 किलोमीटर लंबी मस्कामारा-लवाकेरा मार्ग (1.81 करोड़), अम्बाकछार पहुंच मार्ग (1.29 करोड़), सिंहटोला दीपक घर से मेन रोड तक आरसीसी पुलिया (10 लाख) तथा मुण्डाडीह पहुंच मार्ग (95.53 लाख) का निर्माण कार्य शामिल है।
इसी प्रकार, जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उनमें फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (31.38 लाख), पमशाला से सरईटोला पहुंच मार्ग (23.96 करोड़), फरसाबहार में विश्रामगृह (1.72 करोड़), आदिवासी बालक छात्रावासों के भवन निर्माण कार्य – कोल्हेनझरिया, फरसाबहार, लवाकेरा, पण्डरीपानी और तपकरा में कुल लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “राज्य सरकार का लक्ष्य है कि विकास की रोशनी गांव-गांव तक पहुंचे। जशपुर जिला प्राकृतिक संसाधनों और मानव क्षमता से समृद्ध है, और इन कार्यों से यहां के युवाओं व आम जनता को नई सुविधाएं मिलेंगी।” उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।
इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।
