सीएम साय ने सीतागांव में सुनी जनता की समस्या, बोले – अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ, यही है सुशासन तिहार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सीतागांव में आयोजित समाधान शिविर में भाग लिया। उन्होंने जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री साय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, “अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, यही तो है सुशासन तिहार।” उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को पक्के मकानों की चाबियां सौंपी गईं। साथ ही, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और जरूरी सामग्री भी वितरित की गई।

मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

कार्यक्रम में क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे। सीएम साय ने यह भी कहा कि सुशासन तिहार सिर्फ एक सरकारी आयोजन नहीं, बल्कि जनता के साथ संवाद और समाधान का एक सशक्त मंच है। उन्होंने इस अभियान को शासन की पारदर्शिता और जवाबदेही का प्रतीक बताया। गांव-गांव जाकर जनता से सीधे संवाद करने की पहल को ग्रामीणों ने सराहा और अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखीं, जिनमें से कई का मौके पर ही निराकरण किया गया।

Exit mobile version