सीएम साय ने की युवाओं से चर्चा, बोले प्रदेश के विकास में आपकी भागीदारी जरूरी

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को नवा रायपुर में आयोजित “विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़” कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से आत्मीय संवाद किया और राज्य के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर बात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के ज्यादा मौके देने के लिए काम कर रही है। इसके लिए स्किल डेवलपमेंट, स्टार्टअप योजना और उद्योगों से जुड़ने जैसे कई कदम उठाए गए हैं।


नक्सलवाद खत्म होने की ओर, विकास की ओर बढ़ रहा प्रदेश
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है, और मार्च 2026 तक यह पूरी तरह खत्म हो जाएगा। राज्य अब शांति, सुरक्षा और तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने “मोदी की गारंटी” को पूरा करने के लिए तेज़ी से फैसले लिए हैं। जैसे:

Exit mobile version