रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नई उद्योग नीति लागू होने से अब तक 1.23 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में आयोजित इंडस्ट्री डायलॉग कार्यक्रम में यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री साय ने इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने वाली रैंप योजना का शुभारंभ भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को धनराशि वितरित की और राज्य में निवेश करने वाले 16 निवेशकों को इनविटेशन टू इन्वेस्ट पत्र भी सौंपे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के तहत छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर काम किया जा रहा है। इसके साथ ही इज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुधारने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने एआई, आईटी, डाटा सेंटर, रोबोटिक्स और फार्मास्युटिकल उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन देने की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने 7 नये लघु औद्योगिक क्षेत्रों और 4 बड़े औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की है। बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट से सहायक इकाइयों के लिए बड़ी संभावनाएं बनेंगी।
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने भी इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की औद्योगिक नीति के लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस नीति से राज्य में बाहर से निवेशकों को आकर्षित किया जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत और उद्योग विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।