सीएम साय गुरु खुशवंत साहेब के गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के नवा रायपुर स्थित नवीन शासकीय आवास के गृहप्रवेश कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट किया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित थे। गृहप्रवेश समारोह में नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने गुरु खुशवंत साहेब को नई जिम्मेदारी और आवास पर शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर गुरु खुशवंत साहेब के उज्ज्वल भविष्य और उनके द्वारा किए जाने वाले सामाजिक व तकनीकी विकास के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर उपस्थित सभी गणमान्यजन ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और नवगृह प्रवेश एवं जन्मदिन के अवसर को यादगार बनाया।

Exit mobile version